पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड अलर्ट मोड पर, टूरिस्ट प्लेसेस पर कड़ी निगरानी…

Uttarakhand On High Alert After Terror Attack: 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में जो खौफनाक आतंकी हमला हुआ था उसने पूरे देश को झंझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस को भी अलर्ट कर दिया है।

पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया

आपको बता दें, सरकार द्वारा उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट किया गया है। जिसमें डीजीपी दीपम सेठ ने सभी जिलों की पुलिस को सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने रात में सभी जिलों के कप्तानों से रिपोर्ट भी ली है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और बाजारों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर सघन चेकिंग शुरू हो गई है। इसके साथ ही पर्यटक स्थलों पर भी पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।

सघन चेकिंग अभियान शुरू

डीजीपी ने बताया कि राज्य की सीमाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वहां आने-जाने वाले हर वाहन और व्यक्ति की जांच की जा रही है। सुरक्षा जांच में श्वान दल (डॉग स्क्वॉड) और मेटल डिटेक्टर की भी मदद ली जा रही है।

पर्यटन वाली जगहों पर ज्यादा सावधानी

इसके अलावा उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है। आपको बता दें, डीजीपी दीपम सेठ खुद हर घंटे जिलों से रिपोर्ट ले रहे हैं। हमले के तुरंत बाद मंगलवार को भी सभी जिलों से स्थिति की जानकारी ली गई। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजरअंदाज न हो। डीजीपी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तराखंड एक टूरिस्ट प्लेस है, इसलिए यहां घूमने आने वालों की भी जांच की जा रही है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.