Double Murder Case In Udham Singh Nagar: उधम सिंह नगर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। रुद्रपुर की गल्ला मंडी में दोहरा हत्याकांड हुआ है। दोहरे हत्याकांड की यह खबर सोमवार 28 अप्रैल तड़के की बताई जा रही है। दुकान पर कब्जे को लेकर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
गल्ला मंडी में लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स को लेकर दुकान मलिक गुरमेज सिंह निवासी ईश्वर कॉलोनी और मॉडल कॉलोनी के निवासी दिनेश सलूजा और अवधेश सलूजा के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था। सोमवार 28 अप्रैल को दिनेश पक्ष के लोग जैसी भी लेकर दुकान पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे जिसके बाद गुरमेज अपने बेटे हनी और मनप्रीत के साथ दुकान पर पहुंचे।
दुकान पर लगे सीसीटीवी की फुटेज से पता चला कि गुरमेज अपने बेटे हनी और मनप्रीत के साथ दुकान पहुंचे। इसके बाद कब्जा कर रहे लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। हमले में गुरमेज के सीन पर और मनप्रीत के सीने पर गोली लगी। जबकि हनी ने भाग कर अपनी जान बचाई।
फायरिंग के तुरंत बाद घायल मनप्रीत और गुरमेज को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली, साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत जुटाना में लग गई।

