UPCL On Alert Mode: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध जैसे हालात का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर के साथ ही उत्तराखंड भी हाई अलर्ट पर है। इसी बीच उत्तराखंड के बिजली विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टियां तत्काल रूप से रद्द की गई है।
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी यूपीसीएल ने देश के आपात स्थिति को देखते हुए सतर्कता भारत ने और सभी अवकाश पर गए कर्मियों को तत्काल रूप से वापस आने के आदेश दिए हैं साथ ही कर्मचारियों को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगाई गई है।
आदेशों के अनुसार केवल अति आवश्यक स्थिति में ही छुट्टियां ही दी जाएंगे और वह भी मुख्यालय या मुख्य अभियंता स्तर से अनुमति मिलने के बाद ही छुट्टियां मानी जाएगी I साथ ही यूपीपीसीएल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के भी निर्देश दिए हैं।

