चारधाम यात्रा में जारी यात्रियों की मौत का सिलसिला, गौरीकुंड–केदारनाथ मार्ग पर 2 यात्रियों की गई जान…

Pilgrims Die of Heart Attack During Kedarnath Yatra: केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो बुजुर्ग यात्रियों की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। डॉक्टरों ने दोनों की मौत का कारण संभावित हार्ट अटैक बताया है। ये घटनाएं गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर घटित हुईं, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन को निकलते हैं।

पहली घटना:

आपको बता दें, आज सुबह लगभग 4:00 बजे औरंगाबाद निवासी गणेश कुमार शोभा लाल गुप्ता (उम्र 66) केदारनाथ के लिए गौरीकुंड से पैदल यात्रा पर निकले थे यात्रा शुरू करने के साथ ही वह अचानक बेहोश हो गए इसके बाद साथ चल रहे यात्रियों ने तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग को सूचित किया। गौरीकुंड अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें अमृत घोषित कर दिया जिसका कारण हार्ट अटैक बताया गया।

दूसरी घटना:

ऐसी ही एक दूसरी घटना दोपहर 11:00 थारू कैंप के पास की सामने आई जिसमें एक 61 वर्षीय बुजुर्ग यात्री बेहोशी की हालत में मिले। यात्रा प्रबंधन दल की मदद से उन्हें लिनचोली एमआरपी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इस मामले में भी हार्ट अटैक मृत्यु का कारण बताया गया। यह बुजुर्ग यात्री आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के निवासी बताए गए।
दोनों यात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है साथ ही पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित भी कर दिया गया है और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

इन दुखद घटनाओं ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है की केदारनाथ जैसे कठिन और ऊंचाई वाले तीर्थ स्थलों की यात्रा में स्वास्थ्य जांच और जागरूकता बेहद आवश्यक है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.