Weather Change in Uttarakhand: उत्तराखंड राज्य में आजकल लगातार मौसम बदल रहा है। सुबह से ही पर्वतीय से लेकर मैदानी क्षेत्रों में घने बादल देखे गए। आज मौसम विभाग द्वारा पहाड़ों में ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इन राज्यों के लिए जारी अलर्ट
आपको बता दे, आजकल तपती गर्मी में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है इसी बीच उत्तराखंड राज्य में लगातार मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग द्वारा आज पर्वतीय जिलों के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून में भी सुबह से घने बादल छाए रहे और हल्की बारिश भी देखी गई। मौसम विभाग के विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ कई जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।
कुछ दिन तक बदला रहेगा मौसम
19 से 22 मई तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं। उम्मीद जताई गई है कि बारिश होने से राज्य का तापमान थोड़ा सामान्य होगा और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी।

