कोटद्वार को मिला तोहफा, मालन पुल से शुरू हुआ यातायात…

Malan Bridge Inauguration in Kotdwar: कोटद्वार और भाबर क्षेत्र के लोगों के लिए खुशखबरी। करीब दो वर्षों से बाधित मालन पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद आज इसे आमजन के लिए खोल दिया गया है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर पुल का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संबोधन

आपको बता दें , सोमवार सुबह मालन पुल पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने रिबन काटकर पुल को आमजन के लिए खोल दिया। अब भाबर, हरिद्वार और लालढांग क्षेत्र की ओर यातायात फिर से सुचारु हो गया है। साथ ही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने जनता इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया और क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं।

बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुआ था पुराना पुल

बता दें कि 13 जुलाई 2023 को आई बाढ़ में पुराना मालन पुल टूट गया था। इसके बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अब सरकार ने 26.75 करोड़ रुपये की लागत से यह नया पुल बनवाया है। साथ ही,  इस पुल को खास तकनीक से बनाया गया है। इसके 12 मजबूत पिलर ‘वेल टेक्नोलॉजी’ से तैयार किए गए हैं, ताकि भविष्य में बाढ़ और कटाव से नुकसान न हो।

आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने भी इसी तकनीक की सलाह दी थी। इसके अलावा,  पुल में कुल 13 स्लैब हैं। बाढ़ में टूटा एक स्लैब नया बनाया गया और बाकी स्लैबों को भारी मशीनों से उठाकर नए पिलरों पर लगाया गया। इन स्लैबों का वजन लगभग 800 टन है।

अब सुगम होगी यात्रा

नए पुल के शुरू होने से अब न केवल स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी रास्ता काफी सुगम हो गया है।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.