भ्रष्टाचार पर सीएम धामी का एक और वार, हरिद्वार जमीन घोटाले में IAS समेत 12 अफसर निलंबित

CM Dhami Action On Haridwar Land Scam: उत्तराखंड में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगातार सीएम धामी की सख्त कार्यवाही जारी है। हरिद्वार जमीन घोटाले में भी धामी सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आईएस और एक पीसीएस अफसर समेत 12 लोगों को सस्पेंड किया है।

हरिद्वार में हुए जमीन घोटाले पर धामी सरकार के द्वारा कार्यवाही करते हुए डीएम, एसडीएम और पूर्व नगर आयुक्त पर भी कार्यवाही की गई है, जिसके बाद अब विजिलेंस टीम जमीन घोटाले की जांच करेगी। आपको बता दें की जमीन घोटाले का मामला 15 करोड़ की जमीन को 54 करोड रुपए में खरीदने का है, जिसके अंतर्गत हरिद्वार नगर निगम के एक अनुपयुक्त और बेकार जमीन को ज्यादा दामों में खरीदा गया।

घोटाले के अंतर्गत ना ही जमीन की कोई तात्कालिक आवश्यकता दिखाई गई है और ना ही खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाई गई है। जमीन घोटाले मामले की जांच के बाद अब रिपोर्ट आते ही बड़ी कार्यवाही करते हुए हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी और एसडीएम अजयवीर सिंह को सस्पेंड किया गया है। साथ ही वरिष्ठ वित्त अधिकारी निकिता बिष्ट, कानूनगों राजेश कुमार, तहसील प्रशासनिक अधिकारी कमल दास और वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक विकी को भी निलंबित किया गया है।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.