Big Fire Incident In Haridwar: हरिद्वार से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आ रही है जहां गौरी शंकर पार्किंग क्षेत्र में एक झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा इतना भीषण था की झोपड़ी के अंदर सो रहे 3 साल मासूम बच्चों की जलकर मौत हो गई।
झोपड़ी में लगी आग
हरिद्वार को मंगलवार देर रात 10 बजे गौरीशंकर पार्किंग क्षेत्र में बनी एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई। जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, दमकल विभाग और फोरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर आग पर काबू पाया।
लेकिन इस घटना में झोपड़ी के अंदर सो रहे 3 साल का मासूम आग की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार साल का बड़ा भाई गंभीर रूप से झुलस गया। पीड़ित बच्चे को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 30 फीसदी तक जल चुका है।
पीड़ित का परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार बिहार के पटना जिले के पाडलीगंज, थाना दुल्हन बाजार से है। 34 वर्षीय विमल साहू अपनी पत्नी सुनीता (30), बेटियों नंदिनी (9) व मुस्कान (6) के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहा था। उनके दोनों बेटे कृष्णा (3) और मुन्ना (4) झोपड़ी के अंदर थे।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण झोपड़ी में जलाई गई मोमबत्ती माना जा रहा है। फिलहाल, फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके।

