Road Accident Kills One PRD Jawan in Haridwar: हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना की घटना सामने आ रही है। जहां ड्यूटी पर तैनात बाइक सवार दो जवानों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में एक जवान की मौके पर मौत हो गई जबकि होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।
दर्दनाक सड़क हादसा
आपको बता दें, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन के पास आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, टिकोला गांव निवासी पीआरडी जवान धनपाल और होमगार्ड प्रदीप नारसन क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान गश्त पर थे। इस दौरान एक तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया और मृतक पीआरडी जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, हादसे के बाद स्कार्पियो चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।

