Panchayat Chunav 2025 Update: उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासन के द्वारा तैयारियां तेज़ हो गई है। अभी तक पंचायत आरक्षण प्रस्ताव को लेकर 3000 से ज्यादा आपत्तियों का निपटारा किया जा चुका है। अब आज यानि बुधवार को ग्राम क्षेत्र और जिला पंचायत में आरक्षण की स्थिति का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, इसके बाद आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग कल, यानी 19 जून को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। इसके साथ ही पंचायत चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड के 12 जिलों में भारी संख्या में आपत्ति दर्ज की गई थी जिनमें से देहरादून में 302, अल्मोड़ा में 294 और पिथौरागढ़ में 277 आपत्तियां दर्ज की गई थी।
आरक्षण का अंतिम प्रकाशन आज जारी
तो वही चंपावत जिले में 337 पौड़ी में 354 रुद्रप्रयाग में 90 चमोली में 213 उत्तरकाशी में 200 83 और टिहरी जिले में 297 आपत्तियां दर्ज की गई थी आयोग के द्वारा इन सभी यात्रा पत्तियों पर विस्तार से विचार कर अंतिम निर्णय लिया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज जारी हो रही आरक्षण सूची के साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां और भी तेज हो जाएगी।

