Heavy Rain Alert In Uttarakhand : उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते कई जगह भूस्खलन, जल भराव जैसी घटनाएं सामने आ रही है। वहीं, मौसम विभाग ने चार जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी ।
चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
आपको बता दें उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने सोमवार को देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बारिश और भूस्खलन की चेतावनी को देखते हुए चमोली जिले में आज सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
इसके साथ ही, राज्यभर में भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। इसकी वजह से विकासनगर-कालसी-बड़कोट और ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कुल 50 सड़कें बंद हो गई हैं। देहरादून में लखवाड़ बैंड के पास मलबा आने से NH-707 पर यातायात पूरी तरह ठप है। उत्तरकाशी में ऋषिकेश-यमुनोत्री मार्ग औजरी के पास बंद है। इस जिले में एक राज्यमार्ग और 11 ग्रामीण सड़कें भी बाधित हैं।
कई जिलों में बिजली आपूर्ति भी बाधित
चमोली जिले के ज्योतिर्मठ क्षेत्र में पिटकुल की 66 केवी लाइन में फॉल्ट आने से विद्युत आपूर्ति ठप है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इसके अलावा, चमोली जिले में 13 ग्रामीण मार्ग बंद, पिथौरागढ़ में 7 सड़कें बंद, बागेश्वर में 4 मार्ग अवरुद्ध,
पौड़ी में 3 ग्रामीण सड़कें बंद, टिहरी में 2 मार्ग बाधित, वहीं, नैनीताल काठगोदाम-हैडाखान राज्यमार्ग बंद,
12 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
इसके साथ ही, मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

