CM Dhami Donate 1 month salary for Disaster Relief: 5 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आए जल सैलाब के बाद आज भी राहत बचाव कार्य जारी है। कई लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, तो कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए बताए जा रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक महीने के वेतन को आपदा राहत कार्य के लिए देने का बड़ा ऐलान किया है।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद सीएम धामी खुद राहत और बचाव कार्य की लगातार निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने के भी निर्देश दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को उत्तरकाशी में चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हर्षिल से 260 लोगों को रेस्क्यू कर मालती आइटीबीपी कैंप शिफ्ट किया जा चुका है जिसमें 160 पुरुष, 97 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल है।
1 महीने के वेतन को आपदा राहत कार्य के लिए देने का ऐलान करते हुए सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है। इस कठिन परिस्थिति में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की सहायता करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों और आम नागरिकों से भी अपील है कि वह अपनी क्षमता के अनुसार राहत बचाव कार्य में सहयोग दें।

