रक्षा बंधन पर देशभर में उल्लास, राखी के धागों में बंधा भाई-बहन का अटूट रिश्ता, जानिए शुभ मुहूर्त…

Rakshabandhan Shubh Mahurat 2025 : इस वर्ष भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन 9 अगस्त को मनाया जायेगा। रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और जिम्मेदारी का प्रतीक है। यह पर्व वैदिक पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।

कब है शुभ मुहूर्त ?

आपको बता दें, इस वर्ष पूर्णिमा की तिथि 8 अगस्त दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी। जिसके चलते राखी बंदे का शुभ मुहूर्त 9 अगस्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

कैसे मनाते हैं त्योहार ?

इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, माथे पर तिलक लगाती है और उसके सुख-समृद्धि एवं लंबी उम्र की कामना करती है। बदले में भाई बहन की रक्षा करने और उसे जीवनभर संबल देने का वचन देता है। यह पर्व केवल सगे भाई-बहनों तक सीमित नहीं है, बल्कि भावनात्मक रिश्तों में बंधे भाई-बहन, चचेरे-ममेरे भाई-बहन या यहां तक कि मित्र भी इसे मनाते हैं।

रक्षाबंधन के अवसर पर बाजारों में खास रौनक देखने को मिल रही है। बाजारों में हर जगह रंग-बिरंगी राखियों, उपहारों और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ उमड़ी हुई नजर आ रही है। आज के समय में भी रक्षा बंधन भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देने का माध्यम है। बदलते दौर में जहां लोग दूर-दूर रहते हैं, वहां राखी डाक या ऑनलाइन माध्यम से भेजी जाती है, लेकिन त्योहार का महत्व और भावनाएं उतनी ही गहरी रहती हैं।

क्यों मनाते हैं?

रक्षा बंधन की परंपरा के पीछे कई ऐतिहासिक और पौराणिक कथाएं हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, द्रौपदी ने श्रीकृष्ण को राखी बांधी थी, जिसके बाद उन्होंने उसकी रक्षा का वचन निभाया। यह पर्व भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने के साथ-साथ प्रेम, विश्वास और जिम्मेदारी का संदेश देता है।

9 अगस्त का शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजे से 12:53 मिनट तक
राखी पूर्णिमा तिथि शुरू – 8 अगस्त को 02:12 PM बजे
राखी पूर्णिमा तिथि समाप्त – 9 अगस्त को 01:24 PM बजे

राखी बांधते हुए मंत्र

ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः ।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल ।।

Srishti
Srishti