Yoga Center Inauguration In Dehradun By CM Dhami: नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा आज योगा सेंटर का अनावरण किया जाएगा। आपको बताने की बीते लंबे समय से नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कई कदम उठाए जा रहे हैं।
देहरादून स्थित केदार पुरम में नवनिर्मित योगा सेंटर का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा 13 अगस्त को किया जा रहा है। योगा केंद्र का निर्माण पिछले लंबे समय से किया जा रहा था जिसका निर्माण संपन्न होने पर आज इसे जनता को सौंप दिया जाएगा। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए धामी सरकार के द्वारा यह कदम उठाया गया है।

