26 दिन बंद रहेगा सुरकंडा देवी रोपवे, श्रद्धालुओं को चढ़नी होगी पैदल खड़ी चढ़ाई…

Surkanda Devi Ropeway Closed For 26 Days : उत्तराखंड के सिद्धपीठ सुरकंडा देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर। टिहरी गढ़वाल के सिद्धपीठ सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन 23 अगस्त से 17 सितंबर तक बंद रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंदिर पहुंचने के लिए लगभग डेढ़ किमी लंबी खड़ी पैदल चढ़ाई करनी होगी।

वार्षिक निरीक्षण और मरम्मत कार्य

आपको बता दें, टिहरी गढ़वाल स्थित सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब अगले 26 दिनों तक पैदल खड़ी चढ़ाई चढ़नी होगी। रोपवे सेवा के वार्षिक रखरखाव के कारण मंदिर जाने वाला रोपवे 23 अगस्त यानी शनिवार से 17 सितंबर तक संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

रोपवे प्रबंधन के अनुसार यह बंदी वार्षिक चेकिंग और निरीक्षण के लिए की जा रही है। प्रबंधक सीबी सिंह और समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने बताया कि इस अवधि में टॉवर, केबिन की मरम्मत, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल कार्य किए जाएंगे।

विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी जांच

साथ ही, वार्षिक चेकिंग के दौरान देश और विदेश के एक्सपर्ट इंजीनियर रोपवे की तकनीकी मजबूती की जांच करेंगे। इसमें लोड कैपेसिटी, विंड प्रेशर और अन्य सुरक्षा मानकों का परीक्षण शामिल होगा।

जिसके चलते प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।

Srishti
Srishti