हल्द्वानी में भीषण हादसा, स्कॉर्पियो-ऑल्टो की भिड़ंत, 3 की मौत, 2 घायल…

Deadly Collision in Haldwani : हल्द्वानी के रामपुर हाईवे से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां देर रात एक स्कॉर्पियो और ऑल्टो कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

आपको बता दें, हल्द्वानी के रामपुर हाईवे के पास सोमवार देर रात एक परिवार रुद्रपुर से लौट रहा था, तभी टांडा जंगल के पास उनकी ऑल्टो कार स्कॉर्पियो से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑल्टो के परखच्चे उड़ गए। जिसके बाद बनभूलपुरा निवासी एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद सभी घायलों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और घायलों को तुंरत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया । जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार बनभूलपुरा निवासी परिवार अपनी बहन से मिलने रुद्रपुर गया था। देर रात घर लौटते वक्त ये हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी के रूप में हुई है। वहीं जाहिद और मुस्कान गंभीर रूप से घायल हैं।

घटना की जानकारी रात करीब 2 बजे परिजनों तक पहुंची। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Srishti
Srishti