Spinner R. Ashwin Retires from IPL : टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस फैसले की जानकारी दी और अपने नए सफर की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि अब वो दूसरे देशों की टी-20 लीग्स में खेलते नजर आएंगे।
X पर ट्वीट करते हुए बताया –
IPL करियर का सफर
अश्विन ने अपने 16 सीजन के लंबे IPL करियर में 221 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 30.22 के औसत से 187 विकेट झटके। उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा। इसके साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने 833 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक (हाईएस्ट स्कोर 50) शामिल है।
CSK से थी आखिरी पारी
आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा और उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट हासिल किए।
अब नया अध्याय शुरू
IPL से विदाई के बाद अब अश्विन विदेशी टी-20 लीग्स में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि अपने अनुभव और हुनर से वो दुनिया भर की लीग्स में शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे।

