CGHS Centers In Kumaon Soon : पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार कुमाऊं के जवानों को बड़ी राहत मिली है। हल्द्वानी और नैनीताल में जल्द ही CGHS (केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना) की सुविधा शुरू होने जा रही है।
आपको बता दें, देशभर में 22 नए CGHS केंद्र खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसके लिए 286 पद सृजित कर दिए गए हैं। हल्द्वानी व नैनीताल में बनने वाले CGHS केंद्र में 4 डॉक्टरों के साथ 13 सदस्यीय स्टाफ तैनात रहेंगे। गंभीर रोगियों को संबद्ध अस्पतालों में रेफर किया जाएगा और कार्डधारक जवानों व उनके परिवार को कैशलेस व नि:शुल्क इलाज मिलेगा।
लंबे समय से हो रही थी मांग
कुमाऊं में करीब 50 हजार सेवारत और सेवानिवृत्त अर्द्धसैनिक बल के जवान हैं जो अब तक इस सुविधा से वंचित थे। संगठन के जिलाध्यक्ष और सेनि. डिप्टी कमांडेंट दरवान सिंह बोहरा ने 20 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर यह मांग दोहराई थी। मंत्रालय ने 27 अगस्त को जवाब देते हुए आश्वस्त किया कि यहां जल्द ही केंद्र काम करना शुरू कर देगा।
स्वास्थ्य कार्ड की फीस तय
सिपाही व हवलदार : ₹30,000
सब इंस्पेक्टर : ₹54,000
इंस्पेक्टर से डिप्टी कमांडेंट : ₹78,000
डिप्टी कमांडेंट से ऊपर रैंक : ₹1.20 लाख
क्या है सीजीएचएस?
(CGHS) केंद्र सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत सरकारी कर्मचारी, पेंशन लेने वाले और उनके परिवार को इलाज की सुविधा मिलती है। इसमें ओपीडी, भर्ती होकर इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह, दवाइयों का खर्च और परिवार कल्याण सेवाएं मिलती हैं।
दरवान सिंह बोहरा ने बताया कि संगठन की 16 साल की मेहनत अब सफल हो गई है। आगे उनका लक्ष्य है कि ये सुविधा दूर-दराज के पहाड़ी इलाकों तक भी पहुंचाई जाए।

