IMD Issued Orange And Yellow Alert In Uttarakhand: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते मौसम विभाग ने बुधवार को फिर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।
आज यानी 3 सितंबर को सुबह से ही बारिश देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। जिसमें देहरादून, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
साथ ही, राज्य के चमोली, चंपावत, नैनीताल समेत 5 जिलों में आज छुटी घोषित कर दी गई है। वहीं, अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।
आने वाले दिनों की बात करें तो मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बताई है। IMD के पूर्वानुमान के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। साथ ही, प्रशासन ने लोगों से सतर्क की अपील की है।
486 सड़कें प्रभावित
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब सड़कों पर भी दिखाई देने लगा है। मलबा और भूस्खलन के कारण कुल 486 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इनमें 8 राष्ट्रीय राजमार्ग, 35 राज्य मार्ग, 21 मुख्य जिला मार्ग, 8 अन्य जिला मार्ग और 127 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।
जिलेवार स्थिति की बात करें तो पौड़ी में 67, टिहरी में 34, चमोली में 59, रुद्रप्रयाग में 51, उत्तरकाशी में 63, देहरादून में 35, हरिद्वार में नौ, पिथौरागढ़ में 48, चंपावत में 12, अल्मोड़ा में 63, बागेश्वर में 15, नैनीताल में 28 और ऊधमसिंह नगर में 2 सड़कें बंद हैं।

