First Garhwali Film Raibar will Release In America: उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड की गढ़वाली फिल्म रैबार पहली बार उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली के सिनेमाघर में भी एक साथ रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि रैबार उत्तराखंड की पहली गढ़वाली फिल्मों की जो अमेरिका में भी इसी दिन रिलीज होगी।
आगामी 19 सितंबर 2025 को गढ़वाली भाषा फिल्म रैबार, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर के साथ ही अमेरिका के सिनेमाघर में दस्तक देगी। रैबार का हिंदी में अर्थ है ‘संदेश’,आपको बता दें कि यह फिल्म हिमालय में बसे पीपलकोटी, उत्तराखंड के एक पहाड़ी गांव के 34 वर्षीय डाकिया पुष्कर सिंह बिष्ट की कहानी बयां करती है।
रैबार को किनोस्कोप फिल्म के द्वारा निर्मित और शिशिर उनियाल ने के द्वारा फिल्म को डायरेक्ट किया गया है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सुनील सिंह, सुमन गौड़, श्रीष डोभाल, राजेश नौगाई, मोहित गिल्डियाल, सृष्टि रावत और धर्मेंद्र चौहान जैसे कलाकार शामिल है।
बात करें फिल्म में इस्तेमाल हुए संगीत की तो इसमें पारंपरिक गढ़वाली लोकधुनों और आधुनिक संगीत का सुंदर मिश्रण किया गया है। यह फिल्म 2 घंटे 14 मिनट की है। इस फिल्म के गानों को रोहित चौहान और कैलाश कुमार ने अपनी आवाज दी है।

