Dehradun Cloudburst Update: देहरादून में आई आपदा के बाद अब चमोली में बादल फटने की घटना सामने आई है। मंगलवार देहरादून में बादल फटने और नदियों के उफान पर आने के कारण कई जगहों पर तबाही के मंजर देखने को मिले। तबाही के दो दिन बाद भी डोईवाला विधानसभा के रायपुर प्रखंड के करीब एक दर्जन से ज्यादा गांव का संपर्क कटा हुआ है।
मंगलवार को आई आपदा के बाद बुधवार दोपहर स्थिति कुछ सामान्य होने लगी थी लेकिन शाम होते-होते लगातार बारिश शुरू हुई और बिजली की गड़गड़ाहट ने लोगों को फिर चिंता में डाल दिया। बारिश और बिजली की गड़गड़ाहट से आपदा पीड़ितों को एक बार फिर अनहोनी होने का डर सताने लगा।
बुधवार रात हुई तेज बारिश के कारण कुछ जगहों पर फिर से सड़क पर मलबा आने की खबर सामने आई है जनता की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों के द्वारा सड़क का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है वही मसूरी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम और सीओ कुठाल गेट से मसूरी तक सड़क के निरीक्षण पर निकले हुए हैं। सब ठीक होने पर ही यातायात दोबारा से शुरू किया जाएगा।

