Shardiya Navratri 1st Day, CM Dhami Worship Maa Durga: 22 सितंबर सोमवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सीएम आवास पर पूरी विधि विधान के साथ में आदिशक्ति भगवती की पूजा अर्चना की। सीएम धामी के साथ ही पीएम मोदी ने भी सभी देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं दीI इस मौके पर पीएम मोदी ने X पर ट्वीट कर सभी देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और नवरात्रि के मौके पर लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए जीएसटी 2.0 लागू होने की बात कही। साथ ही पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से स्वदेशी अपनाना की अपील की।
