खत्म हुई धामी कैबिनेट बैठक, 6 प्रस्तावों को मिली हरी झंडी

CM Dhami Cabinet Meeting Decisions: सीएम धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें 6 प्रस्तावों को हरी झंडी मिल गई है। बैठक के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत समेत कई नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि GST 2.0 लागू होने के बाद यह पहली बार यह पहले धामी कैबिनेट बैठक है। बैठक के दौरान शिक्षा, सब्सिडी, न्याय और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

इन मुद्दों पर लगी मुहर

  • कृषि विभाग 2026 और 2036 के बीच 2,036 सुगंधित पौधे लगाएगा और उन्हें सब्सिडी दी जाएगी। 91,000 किसान हैं और 22,750 हेक्टेयर क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा। सब्सिडी 80% प्रति हेक्टेयर है और 1 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र के लिए सब्सिडी कम हो जाएगी।
  • उत्तराखंड कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं विभाग के ढांचे का पुनर्गठन, महिला प्रधान कारागार रक्षक के 2 पद, महिला कारागार रक्षक के 22 पद, अपर महानिरीक्षक कारागार का 1 पद, रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर का 1 पद, वैयक्तिक सहायक का एक 1 सृजित।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1872 मकानों के निर्माण के लिए राज्य सरकार 27 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
  • दूरदर्शन पर वीडियो के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध होगी। कक्षा 1 से 5 तक के लिए मान्य, जिसके लिए कुल 8 पद स्वीकृत, लागत 10.56 लाख रुपए।
  • SC के आदेश के बाद कैबिनेट ने यह भी तय किया कि 2010 के ऐसे सभी शिक्षक जिनका TET नहीं हुआ है, उनके लिए शिक्षा विभाग पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगा।
  • अंतरजातीय दिव्यांगजन से विवाह करने पर अनुदान राशि में वृद्धि की गई है। 25 हजार रुपए के स्थान पर 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.