Haldwani to Almora Heli Seva start from today: बुधवार 1 अक्टूबर से पिथौरागढ़ से मुनस्यारी और हल्द्वानी के लिए हेली सेवा की शुरुआत हो गई है। डीजीसीए के द्वारा अनुमति मिलने के बाद हेरिटेज एविएशन के द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
हवाई सेवा के लिए यात्रीगण ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। बात करें किराए की तो मुनस्यारी और अल्मोड़ा के लिए इसका किराया प्रति यात्री 2500 रुपए तय किया गया है। आपको बता दें कि गोलापुर स्थित हेलीपोर्ट से मुनस्यारी के लिए रोजाना दो बार हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले लोगों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता था ऐसे में यह हवाई सेवा उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
