रामगढ़ तहसील के पटवारी निलंबित, 25 से 50 हजार रिश्वत लेने का आरोप

Patwari Suspend In Nainital For Taking Bribe: नैनीताल जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है रामगढ़ तहसील के राजस्व उप निरीक्षक को डीएम वंदना ने रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है। शिकायत और ऑडियो की प्राथमिक जांच में आरोप प्रथमदृष्टया सही पाए जाने पर जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

आपको बता दें कि राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश चंद रामगढ़ तहसील के फेसबुक पर रिश्वत लेने की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था जिसकी जांच किए जाने के बाद पाया गया की वीडियो में आवाज प्रकाश चंद देवतल्ला की ही है।

मिली जानकारी के अनुसार निलंबित हुए राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश चंद पर सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने, कार्य में बेवजह देरी और जमीन का खसरा देने के आवाज में 25000 से 50000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप है। डीएम वंदना के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निलंबन की अवधि में राजस्व उप निरीक्षक तहसील खनस्यूं में संबंध रहेंगे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल वंदना ने संबंधित कार्मिक के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। आदेश में उन्होंने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य कर रहा है, दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.