UKSSSC Declared Postponed Exam Date: उत्तराखंड में रद्द हुई सहकारी निरीक्षक पदों की भर्ती परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। पहले यह परीक्षा 5 अक्टूबर को होनी थी जिसे स्थगित कर दिया गया था। सोमवार को परीक्षा की नई तिथि की घोषणा की गई है अब यह परीक्षा 16 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।
विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 सहायक विकास अधिकारी के 45 पदों के लिए लिखित परीक्षा जो की 16 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी के लिए दो जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी के 26 परीक्षा केंद्र पर आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आयोग के द्वारा ऑफिशल वेबसाइट www.ssc.uk.gov.in पर अपलोड किए गए।
आपको बता दें कि विभाग के द्वारा बीते 12 अक्टूबर को प्रस्तावित सहायक कृषि अधिकारी वर्ग एक और प्राविधिक सहायक वर्ग एक के 10 पदों के लिए भर्ती परीक्षा पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है आयोग के द्वारा जल्द ही इस परीक्षा को लेकर भी तिथि घोषित की जाएगी।
