CM Dhami Inaugurated City Bus Service In Haldwani: मंगलवार 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया। बस सेवा का शुभारंभ करते समय सीएम धामी ने सर्किट हाउस परिसर से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि बस सेवा शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन की सुविधा मिलेगी। साथ ही इस पहल से शहर के यातायात दबाव में भी कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
आपको बता दें कि शहर की प्रमुख मार्गों पर यह बसें दौड़ेंगी। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के हर नगर में आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था को विकसित करना है, ताकि आम जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा मुहैया हो सके। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिटी बस सेवा को चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर शुरू किया जाएगा।
