Valley of Flowers Closes for Tourists : उत्तराखंड की प्रसिद्ध धरोहर फूलों की घाटी 31 अक्तूबर से सर्दियों के लिए पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है। इस साल यहां आने वाले सैलानियों की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले कम रही।
वन विभाग के अनुसार, इस सीजन में कुल 15,934 देशी और विदेशी पर्यटक फूलों की घाटी पहुंचे, जिससे ₹33.28 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ। जबकि पिछले वर्ष 19,401 पर्यटक आए थे और विभाग को ₹39.40 लाख की आय हुई थी।
आपको बता दें, इस बार समय से पहले हुई बर्फबारी ने घाटी की सुंदरता को और बढ़ा दिया। हालांकि फूलों का मौसम समाप्त हो गया था, फिर भी पर्यटक बर्फ से ढके नज़ारों को देखने पहुंचे।
स्थानीय टूर ऑपरेटर संजय सती ने बताया कि शुरुआती बर्फबारी ने घाटी को सफेद चादर में ढक दिया, जिससे उसका प्राकृतिक दृश्य और भी मोहक हो गया। वहीं, वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने कहा कि बर्फ गिरने के बाद रोज़ाना लगभग आठ से दस पर्यटक घाटी घूमने आ रहे थे। अब घाटी को सर्दियों के दौरान बंद कर दिया गया है और यह अगले पर्यटक सीजन में फिर से खोली जाएगी।
