अल्मोड़ा में बनेगा उत्तराखंड का पहला कन्हावन, मंत्री रेखा आर्या ने किया शिलान्यास…

Rekha Arya Inaugurates First Kanhawan Project : अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में उत्तराखंड का पहला कन्हावन स्थापित किया जा रहा है। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक रेखा आर्या ने दौलाघाट में इस परियोजना का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

आवारा गायों के लिए सुविधा केंद्र तैयार होगा

आपको बता दें, परियोजना के तहत क्षेत्र में बिना देखभाल घूमने वाली गायों को सुरक्षित रहने की जगह, पोषण और नियमित देखरेख उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कन्हावन परिसर में बायोगैस प्लांट और गोबर-गोमूत्र आधारित उत्पादों के निर्माण की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे ग्रामीणों के लिए नए रोजगार खुलेंगे।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

मंत्री आर्या का कहना है कि जो पशु अब तक किसानों के लिए परेशानी का कारण बने रहते थे, वही आगे चलकर कमाई का नया जरिया साबित होंगे। उन्होंने इसे अपने क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण आजीविका दोनों दिशाओं में सकारात्मक परिणाम देगी।

Srishti
Srishti