Dehradun Gauchar Heli Seva To Be Start Tomorrow : शनिवार यानी 6 दिसंबर से उड़ान योजना के तहत देहरादून और गौचर के बीच हेरिटेज एविएशन की हेली सेवा शुरू होने जा रही है। जिसके लिए टिकट बुकिंग भी ओपन कर दी गई है।
आपको बता दें, हेली सेवा में छह सीटों की क्षमता वाला हेलिकॉप्टर देहरादून, नई टिहरी, श्रीनगर और गौचर के बीच तय रूट पर उड़ेगा। इसी क्रम में लौटने वाली उड़ानें भी इन्हीं स्टेशनों से संचालित होंगी।
समय सारणी के अनुसार, पहली उड़ान सुबह 10:15 बजे देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और गौचर से इसका पहला रिटर्न शेड्यूल सुबह 11 बजे तय किया गया है। दूसरी उड़ान देहरादून से दोपहर 2:30 बजे टिहरी के लिए रवाना होगी, जबकि गौचर से दोपहर 3 बजे उड़ान शुरू होकर श्रीनगर और टिहरी से होते हुए करीब 3:45 बजे देहरादून पहुंचेगी।
