IMD Issued Dense Fog Yellow Alert : IMD के अनुसार उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेगा। नए साल से पहले राज्य में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं । वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दें, Imd के के अनुसार राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में 30 और 31 दिसंबर के साथ-साथ एक और दो जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने 29 दिसंबर को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दृश्यता कम रहने की आशंका है।
विशेषज्ञों के मुताबिक कोहरे की वजह से पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में भी सूखी ठंड बढ़ेगी। उधर 30 दिसंबर से दो जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
प्रदेश में 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है, जिसका असर तापमान पर साफ नजर आएगा। हालांकि तीन जनवरी को पूरे राज्य में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।
