Two Loco Trains Collide In Construction Tunnel Of THDC : चमोली जिले में THDC की विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। परियोजना की सुरंग के अंदर मजदूरों को ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें करीब 60 लोग घायल हो गए।
आपको बता दें, मंगलवार देर रात लगभग 9:30 बजे THDC की विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य के दौरान दो लोको ट्रेनों की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी गंभीर थी कि हादसे में 60 लोग घायल हो गए। अलकनंदा नदी पर बन रही 444 मेगावाट क्षमता की परियोजना की लगभग 13 किलोमीटर लंबी सुरंग में रात के समय 100 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर कार्यरत थे। जहां टनल बोरिंग मशीन के माध्यम से खुदाई का कार्य चल रहा था और तेजी से निर्माण के लिए भारी मशीनों का उपयोग किया जा रहा था।
हादसे के तुरंत बाद सुरंग के भीतर सभी निर्माण गतिविधियां रोक दी गईं। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 42 घायलों का इलाज जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है, जबकि 17 घायल मजदूरों को पीपलकोटी स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य और स्थिर बताई जा रही है।
