उत्तरकाशी में भालू का आतंक, महिला पर हमला कर किया गंभीर रूप से घायल…

Bear Attack In Uttarkashi : उत्तरकाशी बड़कोट से फिर एक बार भालू के हमले की खबर सामने आई है। जहां भालू ने एक महिला पर अचानक हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

आपको बता दें, घटना ग्राम बड़कोट के नोनीयाली नामे तोक की बताई जा रही है, जहां अमरा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह पर अचानक भालू ने हमला कर दिया। हमले में महिला को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया और महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की सलाह पर उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।

वहीं, रवांई रेंज, अपर वन प्रभाग बड़कोट के वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है और सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Srishti
Srishti