रुड़की में हुए बड़े हादसे में गई 6 लोगो की जान, 2 की हालत गंभीर, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रुड़की के मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में ईंट के भट्टे की दीवार अचानक गिरने से आधा से दर्शन मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इस दौरान 6 मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंट भरते समय यह हादसा हुआ। मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक से दीवार पर भरभरा कर गिर गई। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता दीवार के पास खड़े मजदूर मलवे की चपेट में आ गए।

एसटी और डीएम ने लिया हालात का जायजा

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप पृष्ठ ने जानकारी दी कि मलवे से 5 शव बाहर निकले गए हैं जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी थी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान में एक मजदूर ने दम तोड़ दिया तो वही दो की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी और डीएम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और ग्रामीणों से बात की।

मुआवजे को लेकर परिजनों ने किया हंगामा

मैं तुमको की परिजन और ग्रामीणों ने मार से कोलेकर हंगामा क्या उन्होंने घटनास्थल से उठाने से इंकार करती अच्छे लिखा मीणा और पुलिस में दो बहस हो गई मौके पर आसपास के थानों और कोतवाली की फोर्स को बुलाया गया। तो वहीं जिलाधिकारी और एसएसपी के द्वारा परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन परिजन 10 से 15 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग पर अड़े है।

ये भी पढ़े:  Harish Rawat On EVM Security : स्ट्रांग रूम के बस दिखे संदिग्ध, पूर्व सीएम ने EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल

मृतकों की जानकारी


मुकुल उम्र 28 साल पुत्र सुभाष निवासी उदलहेड़ी
साबिर उम्र 20 साल पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, मुजफ्फरनगर
अंकित उम्र 40 साल पुत्र धर्मपाल निवासी उदलहेड़ी
बाबूराम उम्र 50 साल पुत्र कालूराम निवासी लहबोली
जग्गी उम्र 24 साल पुत्र बिसम्बर निवासी पिनना, मुजफ्फरनगर

घायलों की जानकारी


राजकुमार उम्र 25 साल पुत्र रवि निवासी बड़ौत
इंतजार उम्र 25 साल पुत्र लतीफ निवासी चुड़ियाला

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.