उत्तराखंड में लगातार Tiger और गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। नैनीताल में गुलदार के पकड़े जाने के बाद अब देहरादून जिले के सिंगली गांव से बाघ के द्वारा एक बच्चे को उठाने की खबर सामने आई है। घटना की खबर मिलते ही देहरादून पुलिस बच्चे की सर्च में रात भर कॉम्बिंग करती रही। जिसके बाद सुबह बच्चे का शव जंगल से बरामद हुआ। बाग के द्वारा बच्चे को उठाने की घटना अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के आगे के गांव में हुई है।
सिंगली गांव में Tiger ने बच्चे को बनाया निवाला
देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी से थोड़ा आगे सिंगली गांव में Tiger कल रात 4 वर्ष से बच्चे को उठा ले गया। जिसकी सूचना पाकर एसएसपी देहरादून ने तुरंत सभी अधिकारियों और थाना प्रभारी को लगातार कॉम्बिंग कर बच्चों को तलाश ने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस के द्वारा बच्चों की तलाश में पूरी रात कॉम्बिंग की गई।
बाघ द्वारा उठाए गए बच्चे की पहचान अयांश (4 साल) पुत्र अरुण सिंह निवासी सिंगली के रूप में की गई है। Tiger के द्वारा बच्चे पर किए गए हमले की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। बाघ को बच्चों को उठाते ले जाते देख परिजनों ने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव वाले इकट्ठे हुए गांव वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ शुरू की, जिसके बाद सभी जानकारी एसएसपी अजय सिंह को दी गई।
पुलिस ने दी जानकारी
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बच्चे को बाघ के द्वारा उठा कर ले जाने की सूचना मिलते ही मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत सभी सिटी के थाना प्रभारी को को बुलाकर एसपी क्राइम के नेतृत्व में कॉम्बिंग के निर्देश दिए गए पुलिस के द्वारा बच्चों की तलाश के लिए जंगल और आसपास के इलाके में लगातार कॉम्बिंग की गई।
रात में अंधेरा होने के कारण तलाश में काफी कठिनाइयों आई, इसके बावजूद पुलिस की टीमें रात भर सर्च ऑपरेशन में लगी रही। एसपी बताते हैं कि उनको उम्मीद थी कि बच्चों को जिंदा तलाश लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बुधवार सुबह जंगल में बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे की मौत की खबर से परिवार में मातम छाया हुआ है।
यह भी पढ़े
उत्तराखंड के कैडर होंगे केंद्र सरकार के नए निदेशक, जाने किन पदों पर होंगे नियुक्त |