उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल पल बदलता रहा है, सुबह शाम ठंड के साथ दिन में धूप निकलने से मौसम सुहाना हो जाता है। आज भी सुबह की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई तो वहीं कुमाऊं के कुछ इलाकों और हरिद्वार में गाना छाया रहा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज बर्फबारी के आसार हैं। जिसके बाद आने वाले समय में सुबह शाम के साथ दोपहर में भी ठंड बढ़ेगी। Orange Alert In Uttarakhand
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट। Orange Alert In Uttarakhand
उत्तराखंड के मौसम विभाग केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
पहाड़ों की रानी मसूरी, धनौल्टी और कैंपटी में मौसम साफ रहा, यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में धुंध के बीच धूप निकली। आपको बता दे की आज हल्द्वानी और टनकपुर में पहली बार घना कोहरा छाया। नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में चटक धूप खिली।