उत्तराखंड में फिर जारी कोहरे का अलर्ट, कड़ाके की ठंड से जमने लगे झरने । Snowfall In Uttarakhand

उत्तराखंड (Snowfall In Uttarakhand) में नए साल की शुरू होने के बाद से ही कड़की की ठंड पड़ रही है लगातार हो रही ठंड से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। सर्द हवाओं ठंडी हवाओं से कब कभी बढ़ गई है मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का सितम जारी है।
मौसम विभाग के द्वारा मंगलवार को चोटियों पर बर्फबारी की आशंका जताई गई थी, लेकिन प्रदेश में कहीं भी बारिश नहीं हुई। तो वहीं चोटियों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा दी है।

ओली और केदारनाथ में हुई बर्फबारी | Snowfall In Uttarakhand

मैदानी इलाकों में हो रही कड़क की ठंड के बीच ओली और केदारनाथ धाम में बर्फबारी ने सफेद चादर बिछा दी है। उत्तराखंड में मौसम की बेरुखी जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के उलट प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा और दिन भर धूप खिली रही।

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। पर्वतीय क्षेत्र में पाल परेशानी बढ़ा सकता है जबकि हरिद्वार, उधम सिंह नगर समेत आसपास के कई मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथी उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने से आम जनता की परेशानी और बढ़ सकती है।

सैलानी ले रहे धूप का आनंद | Snowfall In Uttarakhand

उत्तराखंड में बर्फबारी कम होने के कारण सैलानियों को मायूस होना पड़ रहा है। लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका को देखते हुए चमोली स्थित कुमाऊं सीमा से सटे देवाल के ब्रह्मताल में देश के कई राज्यों से सैलानी सर्द मौसम में हल्की धूप के साथ पहाड़ के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन सैलानियों को अभी कुछ दिन बर्फबारी का इंतजार करना होगा।

Nagar Nigam में वेतन फर्जीवाड़े की जांच शुरू, कर्मचारियों की अटका वेतन,200 कर्मियों के वेतन का है मामला

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.