Aadi Kailash Parwat Helly Service : आदि कैलाश पर्वत हेली सेवा के विरोध में 3 दिन से धरने पर बैठे लोग, 2 लोग गिरफ्तार, लोगो में बढ़ा आक्रोश

हेलीकॉप्टर (Aadi Kailash Parwat Helly Service) से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा का विरोध पिथौरागढ़ में लंबे समय से किया जा रहा है इस विरोध में आंदोलन कर लोगों में से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लोग रंग समाज से है और रंग समाज के लोगों की गिरफ्तारी के बाद लोगों में आक्रोश और भी बढ़ गया है। गुस्साए लोगों का कहना है कि इस तरह से गिरफ्तारी बिल्कुल जायज नहीं है।

पिथौरागढ़ से रंग समाज के लोग लंबे समय से हेली सेवा के माध्यम से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा कराए जाने के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सोमवार को पुलिस के द्वारा आंदोलन कर रहे रंग समाज के एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद से लोगों में गुस्सा बढ़ गया है लोगों का कहना है कि आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा था ऐसे में इस तरह से गिरफ्तारी बिल्कुल गलत है। Aadi Kailash Parwat Helly Service

लोगो में बढ़ा आक्रोश | Aadi Kailash Parwat Helly Service

इस पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि हेलीकॉप्टर पर पथराव और अभद्रता की शिकायत मिलने पर यह कार्यवाही की गई है गिरफ्तारी के बाद रंग समाज की महिला, पुरुष और जनप्रतिनिधि आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में दवा घाट चौराहे पर एकत्रित हुए। इसके बाद पुलिस दो लोगों को धारचूला ले गई थोड़ी देर बाद कोतवाली के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई हालांकि दोनों को एसडीएम कोर्ट में मुचलका भरने के बाद छोड़ दिया गया है लेकिन इसके बाद से ही रंग समाज के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। रंग समाज के लोगों का कहना है कि वह हेली सेवा का विरोध जारी रखेंगे।

ये भी पढ़े:  56 भोग प्रसाद और 1.65 लाख की रामायण ,पहुंची अयोध्या, जाने किसके खिलाफ जारी हुआ प्रसाद को लेकर नोटिस | Ayodhya Ram Mandir Updates

3 दिन से धरने पर बैठे लोग | Aadi Kailash Parwat Helly Service

पिथौरागढ़ में पीते तीन दिनों से हेली सेवा के माध्यम से आदि कैलाश पर्वत की यात्रा कराई जाने के विरोध में होमस्टे टैक्सी यूनियन व्यास जनजाति संघर्ष समिति और व्यास घाटी के लोग धरने पर बैठे हुए हैं लोगों की मांग है कि आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा को हेलीकॉप्टर से नहीं कराया जाए बल्कि उनके पुराने रूटों से ही यात्रा कराई जाए पहले सेवा से यात्रा कराए जाने पर लोगों के रोजगार के माध्यम काम हो रहे हैं। Aadi Kailash Parwat Helly Service

यह भी पढ़े |

162 करोड़ में जागेश्वर और आदि कैलाश का होगा केदारनाथ जैसा विकास | Development Master Plan For Jageshwar And Kailash Temple

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.