Ajay Devgan Releases Raid 2 Teaser: बॉलीवुड के सिंघम एक नई मूवी के साथ पर्दे पर आ रहे हैं, जिसकी जानकारी अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पिक्चर का टीजर जारी कर दी है। टीजर में अजय देवगन और रितेश देशमुख नजर आ रहे हैं।
अजय देवगन ने आने वाली फिल्म रेड 2 का टीजर जारी किया है। आपको बता दें कि अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म Raid–2, 1 मई, 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। इससे पहले अजय देवगन की पिक्चर रेड 2018 में रिलीज की गई थी जो की एक सुपर डुपर हिट साबित हुई थी।
इससे पहले 25 मार्च को अजय देवगन ने Raid 2 का पोस्टर जारी किया था। पोस्ट से अंदाजा लगाया जा रहा है की पिक्चर में रितेश देशमुख विलन का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं अजय देवगन रेड की तरह ही इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। साथी इस मूवी में वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और सुप्रिया पाठक भी नजर आएंगे।