Alert In Kashipur : हल्द्वानी के बाद काशीपुर में जारी अलर्ट, ड्रोन से निगरानी जारी | Alert In Kashipur After Haldwani Roits

हल्द्वानी (Alert In Kashipur) में हुई हिंसा के बाद अब काशीपुर पुलिस की अलर्ट मोड पर आ गई है। तनाव का माहौल ना बने इसके लिए काशीपुर के चप्पे–चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही लगातार काशीपुर में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है।

हल्द्वानी में अतिक्रमण अभियान के तहत पुलिस प्रशासन और नगर निगम की के ऊपर हुए पत्र और हमले के बाद अब काशीपुर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है इसकी जानकारी देते हुए काशीपुर कोतवाल इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी ने बताया कि सभी पुलिस को अराजक तत्वों से संपर्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं और दंगाइयों से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को चप्पे–चप्पे पर तैनात किया गया है। Alert In Kashipur

ड्रोन से रखी जा रही नजर | Alert In Kashipur

काशीपुर के कोतवाल इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी ने जानकारी दी की काशीपुर में किसी भी तरह के अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अप्पतिजनक लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके चलते शुक्रवार सुबह से ही पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा की मदद से निगरानी की जा रही है। Alert In Kashipur

यह भी पढ़े |

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही, सीएम धामी ने दिए निर्देश | CM Dhami On Haldwani Riots

ये भी पढ़े:  Thyroid Awareness Month 2024 : क्या हैं थायराइड, और उसके लक्षण, जाने और दूसरों को भी करें जागरूक |
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.