Amarnath Yatra 2024 : जाने अमरनाथ यात्रा की इस बार क्या है खास तैयारी, 29 जून से शुरू होने जा रही यात्रा, सुरक्षा को देखते हुए ……

हर साल (Amarnath Yatra 2024) की तरह ही इस साल भी अमरनाथ यात्रा बड़ी उत्साह के साथ शुरू होने जा रही है। इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। जिसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की गई थी। आपको बता दे की अमरनाथ की यात्रा काफी मुश्किल भरी मानी जाती है इसके बावजूद हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए अमरनाथ पहुंचते हैं।

बाबा बर्फानी भारत के जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के उत्तर पूर्व में स्थित है I आपको बता दें कि अमरनाथ गुफा भगवान शिव के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक मानी जाती है I अमरनाथ को तीर्थों का तीर्थ कहा जाता है क्योंकि यही पर भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर कथा सुनाई थी। अमरनाथ यात्रा आषाढ़ पूर्णिमा से शुरू होकर रक्षाबंधन तक पूरे सावन महीने में चलती है जिसके दौरान पवित्र हिमलिंग दर्शन के लिए लाखों लोग यहां पहुंचते हैं।

क्या है त्रिनेत्र, क्यूं त्रिनेत्र यात्रा की सुरक्षा में किए गए तैनात | Amarnath Yatra 2024

अमरनाथ यात्रा को लेकर इस बार प्रशासन और भी तैयार नजर आ रहा है प्रशासन के द्वारा इस बार अमरनाथ यात्रा के दौरान करीब 30 हजार जवान तैनात किए गए हैं, जिनकी निगरानी में अमरनाथ यात्रा की जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ संपर्क बनाकर यात्रा के लिए एक प्रभावी सुरक्षा रणनीति बनाई गई है, जिसका नाम त्रिनेत्र रखा गया है । त्रिनेत्र अमरनाथ यात्रा में हर श्रद्धालु ऑन की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा साथ साथी श्रद्धालुओं की हर गतिविधि पर नजर रखने का कार्य भी त्रिनेत्र करेगा। Amarnath Yatra 2024

ये भी पढ़े:  राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुआ होमस्टे, 31 जनवरी तक करें आवेदन | National Best Tourism Village Competition 2024

30 हजार जवान किए गए तैनात | Amarnath Yatra 2024

इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान ड्रोन कैमरे,CCTV, अर्ध सैनिक बल और फौजी कुत्तों की सहायता लेकर अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा कॉम्प्लान तैयार किया गया है। अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अमरनाथ यात्रा पर करीब 30000 जवान तैनात किए गए हैं। और अमरनाथ यात्रा मार्ग को अलग-अलग भागों में बात कर सुरक्षा बलों की तनाती की जाएगी। अमरनाथ यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाली पहलगांव पवित्र गुफा को सुरक्षाबलों के द्वारा 15 जून तक अपनी निगरानी में रखेंगे। Amarnath Yatra 2024

अमरनाथ यात्रा के हर पड़ाव पर ड्रोन के जरिए निगरानी रखी जाएगी इतना ही नहीं यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ जवानों का एक जाता भी साथ होगा साथ ही एक सुरक्षा बलों की गाड़ी भी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ चलेगी तो वहीं दूसरी ओर आहार ग्रह के साथ ही तमाम जगहों पर सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी। अर्धसैनिक बल के द्वारा रिहाई से इलाकों और बाजारों में घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे। Amarnath Yatra 2024

यह भी पढ़े |

Amarnath Yatra 2024 to Commence on June 29th with Registration Opening Soon

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.