प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Amrit Bharat Railway Station Scheme) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशन की विकास और भारतीय रेलवे पर 1500 रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी है। अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य यात्रियों के रेलवे सफर को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना और उनके अनुभव को और अच्छा बनाना है। रेलवे मंत्रालय द्वारा इस कार्य में तेजी दिखाई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशन की विकास और भारतीय रेलवे पर 1500 रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज की आधारशिला रखी है। अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्देश्य यात्रियों के रेलवे सफर को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना और उनके अनुभव को और अच्छा बनाना है। रेलवे मंत्रालय द्वारा इस कार्य में तेजी दिखाई जा रही है। Amrit Bharat Railway Station Scheme
यह हैं अमृत भारत स्टेशन योजना के उद्देश्य | Amrit Bharat Railway Station Scheme
- पहले से दी गई सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा और यात्रियों के लिए नई सुविधा भी दी जाएंगी।
- भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर रूप प्लाजा और सिटी सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा।
- रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और विभिन्न सुविधाओं को अलग-अलग चरणों में लागू करना।
- यात्रियों की जरूरत और नई सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
जाने यात्रियों को मिलेगी कौन सी नई बेहतर सुविधाएं | Amrit Bharat Railway Station Scheme
- स्टेशनों पर प्रतीक्षा कक्ष (Waiting Hall) के साथ ही कैंटीन (Cafeteria) और अन्य खानपान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- स्टेशन पर बिजनेस मीटिंग के लिए भी सुविधाजनक और आरामदायक लाउंज बनाए जाएंगे।
- सभी स्टेशनों के पाथवे को पहले से ज्यादा चौड़ा किया जाएगा।
- स्टेशन पर हर जगह आसान भाषण वाले होर्डिंग्स और साइन बोर्ड्स लगाए जाएंगे जिससे कि यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से जानकारी हासिल कर पाएंगे।
- स्टेशन पर लिफ्ट, स्वचलित पाथवे, पार्किंग और रोशनी की अच्छी व्यवस्था की जाएगी।
- स्टेशनो पर स्थानीय कला की झलक दिखती तस्वीरें और कलाकृतियों लगाई जाएगी।
- स्टेशन को पोस्टर, तस्वीर, मूर्तियां, कलाकृतियां और पौधों द्वारा सजाया जाएगा।
- स्टेशन पर लगे केबलों को खूबसूरत डिजाइन के साथ कर किया जाएगा।
- सेल्फ क्लीनिंग नालियां होंगी जिन्हें खूबसूरत तरीके से डिजाइन किए गए कवर के साथ कवर किया जाएगा जो जल निकास का रास्ता होगा। Amrit Bharat Railway Station Scheme
- यात्रियों के लिए फ्री वाई-फाई सुविधा और भविष्य में 5G नेटवर्क के लिए टावर की स्पेस रिजर्व किया जाएगा।
- स्टेशन पर अत्यधिक टिकाऊ, डस्ट प्रूफ और कम रखरखाव वाली सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा।
- कुछ स्टेशनों पर स्वचलित सीढ़िया (Escalators) स्थापित किए जाएंगे।
- सार्वजनिक घोषणा प्रणालियों पब्लिक अनाउंसमेंट में सुधार किए जाएंगे।
उत्तराखंड के इन 11 रेलवे स्टेशनों को मिलेगी सुविधा | Amrit Bharat Railway Station Scheme
- देहरादून
- हरिद्वार जं.
- हर्रावाला
- काशीपुर
- काठगोदाम
- किच्छा
- कोटद्वार
- लालकुआं जं.
- रामनगर
- रूड़की
- टनकपुर