Anukrati Gusain In BJP : 3 कांग्रेस नेता हुए बीजेपी में शामिल, अनुकृति गुसाई ने कहा जब भी ईडी बुलाएगी तो जायेंगे

उत्तराखंड (Anukrati Gusain In BJP) में लगातार राजनीतिक नेताओं के दल बदलने का क्रम जारी है। इसी क्रम में कुछ दिन पहले कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले पूर्व मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाई ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। भाजपा ज्वाइन करने से पहले अनुकृति जो की पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डॉक्टर हरक सिंह रावत की पुत्रवधू है। जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में लैंसडौन सीट से चुनाव लड़ा था।

भाजपा पार्टी ने लोकसभा चुनाव की घोषणा करने से पहले ही अन्य दलों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए थे अब तक कांग्रेस बसपा उपरांत आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों और संगठनों के बड़ी संख्या में लोग अब तक भाजपा में शामिल हो चुके हैं आपको बताएं कि उधम सिंह नगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश गंगवार की भाजपा में शामिल हो चुके हैं। Anukrati Gusain In BJP

अन्य पार्टियों से भाजपा में आने वाले सभी नेताओं को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। नेताओं को सदस्यता दिए जाने के कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी में जॉइनिंग का यह अभियान आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव तक जारी रहेगा।

भाजपा से जुड़ने के बाद एट के बुलाई जाने पर जाएंगे अनुकृति | Anukrati Gusain In BJP

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के कार्यक्रम के दौरान अनुकृति गोसाई ने कहा कि विकसित उत्तराखंड हम सभी का सपना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उसका सिद्धांत इस दिशा में लगातार कार्यरत है। Anukrati Gusain In BJP इस सबको देखते हुए भाजपा परिवार का हिस्सा बनी हूं । ईडी की बात पर अनुकृति ने कहा कि यह कोर्ट की प्रक्रिया है हाई कोर्ट ने पकरोट टाइगर सफारी प्रकरण की सीबीआई जांच किया भेज दिए हैं सीबीआई की जांच के क्रम में एड अपनी कार्यवाही कर रही है।

अनुकृति ने कहा कि टाइगर सफारी से उनका या उनके परिवार का तकनीकी रूप से कोई दोष नहीं है। ईडी ने हमें दोषी करार नहीं दिया है, केवल पूछताछ के लिए बुलाया है। जब भी ईडी बुलाएगी तो हम जरूर जाएंगे साथ ही उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव से पहले ही वह कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी थी। Anukrati Gusain In BJP

यह भी पढ़े |

Election In Garhwal Seat : पूरे राज्य में जारी मतदान प्रक्रिया, जाने कौन सा है वह मतदान केंद्र जहां नहीं पहुंचा 1 भी मतदाता

Leave a Comment