डीएम नैनीताल (Haldwani Curfue) वंदना सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना बनभूलपुरा के अंतर्गत 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए हैं। डीएम वंदना सिंह ने बताया की मामले की संवेदनशीलता और हालातो को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में वहां के 120 शस्त्र लाइसेंस कैंसल कर दिए गए हैं। फिलहाल अभी वहां पर कर्फ्यू जारी है, लेकिन जरूरत के सामान को प्रशासन द्वारा वहां के रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी और शस्त्र लाइसेंस की जांच की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बॉर्डर पर तेज हुई चेकिंग | Haldwani Curfue
दंगाई हल्द्वानी क्षेत्र से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों को दंगाई फरार नही हो इसको देखते हुए पुलिस के निर्देश के बाद बॉर्डर पर चेकिंग अभियान शुरू कर दी गई है। हल्द्वानी से दूसरे शहर को जाने वाले सभी वाहनों को पुलिस प्रशासन बॉर्डर पर चेकिंग अभियान कर लोगों की जांच पड़ताल कर उनकी आईडी प्रूफ चेक कर रही है उनकी फोटो खींच पुलिस अधिकारियों को भेज रहे हैं। बताया जा रहा है कि यातायात व्यवस्था शुरू होने के बाद दंगाई हल्द्वानी से फरार हो सकते हैं जिसको देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। Haldwani Curfue
पुलिस प्रशासन ने सीमा पर अलर्ट जारी किया | Haldwani Curfue
हल्द्वानी में दंगा भड़कने के बाद से स्थिति सामान्य है। दंगा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में अभी भी कर्फ्यू जारी है, लेकिन हल्द्वानी सड़कों पर आवाज आई शुरू हो गई है। बसे और टैक्सी निजी गाड़ियां चली शुरू हो गई है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अज्ञात और नामजद दंगाई भाग सकते हैं। दंगाई शहर छोड़ कर न जा सके इसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। पुलिस प्रशासन ने सीमा पर अलर्ट जारी किया है। जिसमें दंगा भड़काने वाले मुख्य 25 आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पुलिस कई दंगाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। Haldwani Curfue
8 करोड़ का हुआ नुकसान | Haldwani Curfue
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में अवैध जमीन पर बने मस्जिद और मदरसा हटाने के दौरान गुरुवार को दंगा फैल गया था, जहां दंगे में पांच दंगाइयों की मौत हुई है। जबकि 300 से अधिक कर्मचारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं इसके अलावा सात से आठ करोड़ की सरकारी और निजी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा है ऐसे में पुलिस प्रशासन दंगाइयों को चिन्हित उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। Haldwani Curfue