राज्य के विद्यालयों को मिलेंगे 827 शिक्षक, 2 दिवसीय काउंसिलिंग शुरू | Atal Utkrisht Vidhyalaya Teacher Counselling start

(Atal Utkrisht Vidhyalaya Teacher Counselling start) राज्य के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में पीछे 3 साल से बनी हुई शिक्षकों की कमी को इस साल दूर किया जा रहा है। स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से चुने गए 1478 शिक्षकों में से 870 खाली पदों पर शिक्षकों की तैनाती की जा रही है।

शिक्षकों की तैनाती की जानकारी देते हुए प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रवक्ताओं के पदों के लिए आज से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में काउंसलिंग शुरू हो गई है जो कि दो दिनों तक चलेगी जबकि सहायक अध्यापक आईटी के पदों के लिए गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अपर शिक्षा निदेशालय में 3 जनवरी से काउंसिल शुरू होगी।

उत्तराखंड में राजकीय विद्यालयों में से हर ब्लॉक में दो विद्यालयों को साल 2020 में अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चलाई जाने को मंजूरी मिली थी। साथ ही तय किया गया था कि राज्य के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में से अपने संपर्क में कार्यरत शिक्षकों का स्क्रीनिंग टेस्ट के माध्यम से विद्यालयों के लिए चयन किया जाएगा।

मेरिट के आधार पर होगी तैनाती | Atal Utkrisht Vidhyalaya Teacher Counselling start

2020 में आदेश मिलने के बाद कुछ शिक्षकों का इन विद्यालयों के लिए चयन भी किया गया था लेकिन इसके बाद स्क्रीनिंग टेस्ट के न होने से शिक्षकों को 827 पद पिछले काफी समय से खाली चल रहे थे। पिछले साल इन पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित हुए थे। प्रभारी शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने बताए कि 1478 इस परीक्षा में पास हुए थे, जिनमें से 654 प्रवक्ता है।

ये भी पढ़े:  रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने JN.1 सबवेरिएंट सहित, COVID-19 मामलों की संभावित वापसी की भविष्यवाणी की है

गढ़वाल मंडल में सहायक अध्यापक एलटी के 151 और कुमाऊं मंडल (Atal Utkrisht Vidhyalaya Teacher Counselling start) में सहायक अध्यापक एलटी के लिए 33 पद खाली है। काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों की मेरिट के आधार पर विद्यालयों में नियुक्ति की जाएगी। आपको बता दें कि गढ़वाल मंडल में 390 सहायक अध्यापक एलटी और कुमाऊं मंडल में 432 सहायक शिक्षकों ने परीक्षा पास की थी।

शिक्षकों को अपने संवर्ग में तैनाती दी जाएगी | Atal Utkrisht Vidhyalaya Teacher Counselling start

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के प्रभारी ने और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया की अटल उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चुने हुए शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद अपने संवर्ग में तैनाती दी जाएगी। जो महिला संवर्ग का शिक्षक है, उसे महिला और जो सामान्य संवर्ग का है उसे सामान्य संवर्ग में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े |

शिक्षा विभाग में जारी हुआ पदोन्नति आदेश, 52 वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी | Promotions In Education Department

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.