Auli Gaurson Bugyal Ropeway : 2 किलोमीटर रोपवे को मिली मंजूरी, औली से गौरसों रोपवे से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Auli Gaurson Bugyal Ropeway: उत्तराखंड में पर्यटन से संबंधित एक अच्छी खबर आ रही है। चमोली में औली से गौरसों बुग्याल तक रोपवे बनाने को लेकर मंजूरी मिल गई है। इसके सर्वे के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने उत्तराखंड पर्यटन विभाग परिषद अप टीवी को 23वीं बोर्ड बैठक में सर्वे के निर्देश दिए हैं।

औली से गौरसों रोपवे से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा | Auli Gaurson Bugyal Ropeway

8 अगस्त गुरुवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने औली से गौरसों बुग्याल तक रोपवे बनाने के लिए जल्द सर्वे शुरू करने को लेकर निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बैठक में समूह ‘क’ और ‘ख’ नियमावली 2013 में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया।

दो किमी लंबाई का बनाया जाएगा रोपवे | Auli Gaurson Bugyal Ropeway

आपको बता दें कि औली से गौरसों तक प्रस्तावित रोपवे दो किमी लंबाई का है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा विशेष बजट प्रस्तावित है। जनवरी, फरवरी व मार्च में तो गौरसों बर्फ से लबालब रहता है। जिस कारण यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। बर्फ पिघलने के बाद भी यहां पर्यटक आएं इसलिए रोपवे बनाया जाना है। इसके साथ ही यहां पैदल ट्रैक भी बनाए जाने हैं।

यह भी पढ़े |

 ऋषिकेश में बढ़ती डूबने की घटनाएं, प्लान बनाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

सुरकंडा देवी रोपवे से जुड़ा बड़ा अपडेट, 2 दिन बंद बाद सुचारू होगा रोपवे |

4 दिनों के लिए बंद रहेगा मनसा देवी रोपवे, पैदल करनी होगी यात्रा |

ये भी पढ़े:  Rain Alert in Uttarakhand: उत्तराखंड की 159 सड़कें हुई बंद, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी............
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.