Baba Kedar Doli : गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव के लिए रवाना हुई बाबा केदार की डोली, आशीर्वाद के लिए उमड़ा जन सैलाब, 9 मई को पहुंचेंगे केदारनाथ

बाबा केदार (Baba Kedar Doli) की चल उत्सव विग्रह डोली अपने धाम जाने के लिए प्रस्थान कर चुकी है। सोमवार को चल उत्सव विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से चली जिसके बाद डोली ने रात्रि विश्राम विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में किया जिसके बाद आज बाबा केदारनाथ रात्रि प्रवास के लिए फटा पहुंचेगी।

आशीर्वाद के लिए उमड़ा जन सैलाब | Baba Kedar Doli

आज बाबा केदार की डोली रात्रि विश्राम के दूसरे पड़ाव के लिए फटा पहुंचेगी आपको बता दें कि मंगलवार सुबह ही चल उत्सव विग्रह डोली विश्वनाथ मंदिर काशी के दूसरे पड़ाव के लिए रवाना हो चुकी है इस दौरान बाबा केदारनाथ लेने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा पूरा क्षेत्र बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठा।

बीते सोमवार 6 मई को सुबह भगवान केदारनाथ के पंचमुखी जल उत्सव विग्रह डोली सेना की बैंड धुनों और पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ऊखीमठ से अपने धाम के लिए रवाना हुई थी, जिसके बाद सोमवार रात को चल उत्सव विग्रह डोली रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रुकी तो वही 8 मई बुधवार को चल उत्सव विग्रह डोली गौरीकुंड स्थित गौरा माई मंदिर पहुंचेगी।

9 मई को पहुंचेंगे केदारनाथ | Baba Kedar Doli

गौरा माई मंदिर रात्रि विश्राम करने के बाद 9 मई को पंचमुखी चल उत्सव विग्रह डोली केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी। 9 मई को केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद अगले दिन यानी 10 मई को धाम के कपाट विधि विधान के साथ शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। Baba Kedar Doli

यह भी पढ़े |

 महंगा हुआ हेली सेवा का टिकट, जाने कितना देना होगा किराया, एक आईडी से होंगे 6 रजिस्ट्रेशन

Leave a Comment