Badrinath Heli Service : गौचर से बद्रीनाथ हेली सेवा का होगा परीक्षण, 3 घंटे होगी संचालित, जानें कहा मिलेंगे टिकट

उत्तराखंड (Badrinath Heli Service) में चार धाम यात्रा के अंतर्गत इस साल बद्रीनाथ धाम के लिए भी हैवी सेवा शुरू की जा रही है यह सेवा गोचर से बद्रीनाथ के लिए 3 घंटे के लिए संचालित की जाएगी। बद्रीनाथ धाम में पहली बार संचालित की जा रही हेली सेवा के लिए टिकट गोचर से ही हेलीपैड पर काउंटर पर बेचे जाएंगे। प्रशासन की ओर से जल्द ही हेली सेवा शुरू करने की तिथि घोषित की जाएगी।

हर साल उत्तराखंड में केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहब के लिए हेली सेवा का संचालन किया जाता है। केदारनाथ धाम की हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। आपको बता दें की हेली सेवाओं को लेकर यात्रियों में उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जून तक की हेली सेवा के टिकट अभी तक से ही बुक हो चुके हैं।

गौचर से बद्रीनाथ हेली सेवा का होगा परीक्षण I Badrinath Heli Service

हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग को देखते हुए उत्तराखंड नागरिक उद्द्यान्न प्राधिकरण इस साल के बद्रीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवा शुरू कर रही है। इस हैली सेवा का संचालन वही कंपनी करेगी जो हेमकुंड साहिब के लिए सेवा संचालित करती है। आपको बता दें कि हेमकुंड हेली सेवा के दौरान बीच का थोड़ा समय ऐसा होता है जब इस जगह हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर ही रहता है, यह अवधि लगभग 3 घंटे की होती है। Badrinath Heli Service

ये भी पढ़े:  BJP Preparations For By Elections 2024: राज्य के उपचुनाव के लिए तैयार बीजेपी, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

उत्तराखंड नागरिक उद्यान प्राधिकरण बची हुई अवधि में हेलीकॉप्टर को गौचर से बद्रीनाथ के बीच संचालित करने का प्लान बना रही है। यदि इस साल यह हेली सेवा सफलतापूर्वक संचालित होती है तो फिर अगले साल से इसे नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। युकाडा के सीईओ सी रविशंकर के अनुसार इस साल परीक्षण के तौर पर इस हवाई सेवा को शुरू किया जा रहा है, इसी कारण इसके टिकट भी गौचर से ही काउंटर पर दिए जाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी तारीख और किराया घोषित किया जाएगा। Badrinath Heli Service

यह भी पढ़े |

Kedarnath Helly Service : महंगा हुआ हेली सेवा का टिकट, जाने कितना देना होगा किराया, एक आईडी से होंगे 6 रजिस्ट्रेशन

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.