बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को होंगे बंद, पंच पूजाओं की शुरुआत 21 से…

Badrinath Kapat Will Close On 25 November : देवभूमि उत्तराखंड के प्रमुख धामों में शीतकालीन तैयारियां शुरू हो गई हैं। परंपरा के अनुसार बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर दोपहर 2:56 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। इससे पहले 21 नवंबर से पंच पूजाओं का आयोजन आरंभ होगा।

वहीं, मध्यमहेश्वर मंदिर के कपाट भी 18 नवंबर को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ बंद कर दिए जाएंगे। विजयदशमी के अवसर पर ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के आधार पर कपाट बंद करने की तिथियां घोषित की गईं। इसके साथ ही, केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की भी घोषणा की गई है। आगामी 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए केदारनाथ के कपाट बंद हो जायेंगे।

इसी क्रम में भगवान तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को बंद होंगे। इससे एक दिन पहले 5 नवंबर को देवरा प्रस्थान होगा। कपाट बंद होने के बाद बाबा की डोली क्रमशः चोपता नागक, भनकुन और मक्कू पहुंचेगी। मक्कू पहुंचने पर विशेष तुंगनाथ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Srishti
Srishti