Badrinath NH Closed : उत्तराखंड में मानसून आने के बाद से ही लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर पहाड़ियों से लेकर मैदानी इलाकों तक तबाही देखने को मिल रही है। कई जगह पहाड़ियों से मलबा सड़क पर आ गिरा है, जिससे यात्रियों के वाहन सड़कों पर ही रेंग रहे हैं।
भूस्खलन के चलते बंद बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग | Badrinath NH Closed
तेज बारिश होने के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला टनल के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया जिसके कारण राजमार्ग बंद हो गया है। आपको बता दें कि लगातार भारी बारिश के कारण जगह–जगह पर भूस्खलन होने की घटनाएं सामने आ रही है, जिससे कई यात्री रास्ते पर ही घंटों तक फंस रहे हैं।
बंद हुआ हाईवे | Badrinath NH Closed
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागलनाला टनल के पास मलबा आने के कारण हाइवे बंद हो गया है, जिसे कई यात्री मौके पर ही फंस गए हैं। आपको बता दें की बीआरओ की टीम रास्ता खोलने का प्रयास लगातार कर रही है। गुलाबकोटी के पास भी मालवा आने से मार्ग बाधित हो गया है। घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ की टीम के द्वारा यातायात के लिए मार्ग को खोल दिया गया है।
यह भी पढ़े |
टिहरी के घनसाली में आया भारी भूस्खलन, मौसम विभाग द्वारा 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट…….
बागेश्वर में जारी मानसून का कहर, भूस्खलन में ढहे 8 घर, 60 लोग हुए प्रभावित
8 जिलों में जारी भारी बारिश का येलो अलर्ट, विभाग ने जताया भूस्खलन का खतरा